Jammu Kashmir: सपलवान गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पाकिस्तान की तरफ से आई एक संदिग्ध वस्तु ने सभी को हैरान कर दिया. जानकारी के मुताबिक यह एक पाकिस्तानी गुब्बारा था और इसे मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. यह गुब्बारा स्थानीय युवक शुभम सिंह पुत्र बलकार सिंह के घर के पास मिला. ग्रामीणों ने जब इस गुब्बारे पर PEA लिखा देखा तो तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया| मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह गुब्बारा पाकिस्तान की तरफ से आया लग रहा है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ​​यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस गुब्बारे में कोई संदिग्ध उपकरण, सामग्री या संदेश तो नहीं लगा है|