
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में नई तहसील कार्यालय भवन का लाभ जल्द ही मिलने वाला है जो बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई है जिसे ठेकेदार द्वारा अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि डीएमएफ फंड से जिला मुख्यालय जांजगीर में नए तहसील भवन का निर्माण नगर पालिका एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है ।
इस भवन को बनाने में लगभग चार करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसे स्थानीय ठेकेदार अंकित बसईवाल द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। विगत 1 वर्षों से इस भवन का निर्माण पुराने भवन को तोडक़र किया जा रहा है जो शहर के लिए एक सौगात से कम नहीं है। दो मंजिला इस नवनिर्मित भवन में तहसील कार्यालय के साथ-साथ एसडीएम कार्यालय का संचालन होगा ऐसा माना जा रहा है इसके अलावा लोगों की यह भी मांग है कि इसी कार्यालय में उप पंजीयन कार्यालय रजिस्टर भी संचालित हो ताकि लोगों को शहर से दूर जाना ना पड़े। यह भवन प्रदेश का पहला बड़ा भवन है जिसे तहसील कार्यालय के रूप में जिला प्रशासन के द्वारा बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है जो जिले वासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
वर्तमान में इस भवन का रंग रोगन तथा अंतिम टचिंग का काम पूर्ण किया जा रहा है जो जल्द ही जनता को समर्पित होने वाला है। पिछले परिषद के कार्यकाल में स्वीकृत इस नवीन भवन के निर्माण कार्य को वर्तमान परिषद के कार्यकाल में प्रारंभ किया जाएगा।जिस काम के लिए कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने भरकश प्रयास किए हैं उस कार्य का शुभारंभ अब भाजपा के स्थानीय नेताओं द्वारा किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण भवन के उद्घाटन में कौन नेता आएगा या किसके हाथों इसका उद्घाटन होगा यह तो अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा किंतु अतिशीघ्र शहर वासियों को नवीन तहसील कार्यालय भवन की सौगात मिलने वाली है।