Oplus_131072

जशपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे से एक दुखद खबर सामने आई है। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा की मौत करंट लगने से हो गई। यह दर्दनाक हादसा सरगुजा जिले के सीतापुर स्थित उनके सरकारी आवास में हुआ, जहां सीपेज के कारण फैले करंट की चपेट में आकर उनकी जान चली गई।

*घटना के विवरण*

रामसाय पैंकरा पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित चंदखुरी में 07 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में सम्मिलित होने के बाद अपने घर सुरगांव थाना सीतापुर आए थे। इसी दौरान घर में बिजली करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई।

*घटना के विवरण*

रामसाय पैंकरा पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित चंदखुरी में 07 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में सम्मिलित होने के बाद अपने घर सुरगांव थाना सीतापुर आए थे। इसी दौरान घर में बिजली करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई।

*पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया*

जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक कर्मठ, सजग और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया। रामसाय पैंकरा की मौत न सिर्फ विभाग के लिए, बल्कि पूरे जशपुर क्षेत्र के लिए एक गंभीर क्षति है। घटना के बाद अधिकारियों ने पूरे सरकारी आवास परिसर की जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि ऐसी लापरवाहियों से भविष्य में जान की हानि न हो।

*रामसाय पैंकरा का पुलिस सेवा में योगदान*

रामसाय पैंकरा का जन्म 02 जनवरी 1964 को हुआ था और उन्होंने 01 जून 1983 को पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नियुक्ति पाई थी। उनकी पदोन्नति वर्ष 1995 में प्रधान आरक्षक के पद पर, वर्ष 2004 में ASI के पद पर, वर्ष 2009 में SI के पद पर एवं 2014 से निरीक्षक के पद पर हुई थी। अगले साल फरवरी 2026 में उनका रिटायरमेंट होना था ।