
तीन सप्ताह बाद पहुंची जांच टीम, दारू की बोतल में लिया गया पानी का सैंपल
चिरमिरी। नगर निगम चिरमिरी में पीलिया फैलने के तीन सप्ताह बाद आखिरकार रायपुर और अंबिकापुर से ड्रग एवं फूड सेफ्टी विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची। टीम ने पोड़ी फिल्टर प्लांट, पानी की टंकियों और छोटी बाजार के प्रभावित इलाकों से पेयजल के नमूने इक_े किए। सभी सैंपल को कोल्ड चैन सिस्टम से रायपुर भेजा गया है, जहां माइक्रो बायोलॉजिकल लैब में जांच की जाएगी। तीन दिनों में रिपोर्ट आने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, छोटी बाजार के करीब आधा दर्जन वार्डों में पीलिया का प्रकोप फैला हुआ है। पिछले तीन सप्ताह में 200 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। फूड सेफ्टी ऑफिसर विनोद गुप्ता ने बताया कि पेयजल सैंपल की लैब रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि पानी दूषित है या नहीं। जांच टीम की सैंपलिंग प्रक्रिया को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। दरअसल, टीम ने पानी का नमूना नामचीन कंपनी की अंग्रेजी शराब की बोतल में भरकर लिया। भले ही बोतल पर कंपनी का लेबल नहीं था, लेकिन इसे देखकर लोगों में नाराजगी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आम जनता की सेहत से जुड़ी इतनी गंभीर जांच में विभाग को इतनी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए थी। दारू की बोतल में सैंपलिंग करना विभाग की कंजूसी और गैर-जिम्मेदारी को दर्शाता है।