
जांजगीर चांपा। बम्हनीडीह क्षेत्र में नदी का सीना चीरकर रेत की अवैध खुदाई की जा रही है। मशीन से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। साथ ही जगह जगह पर अवैध रेत की डंपिंग भी की जा रही है। खनिज विभाग की टीम ने बम्हनीडीह में दबिश देकर अवैध उत्खनन करते जेसीबी और हाइवा को जब्त किया है। वहीं नदी से निकाली गई रेत को वापस नदी में डलवाया गया है।
जिले के प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मोर्चा संभाल लिया है। उनके सख्त रुख का ही नतीजा है कि खनिज विभाग की टीम ने बम्हनीडीह क्षेत्र में छापेमारी कर रेत के अवैध खेल को बेनकाब किया है। इस बड़ी कार्यवाही के दौरान प्रशासन ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक हाईवा और खनन में जुटी एक जेसीबी मशीन को रंगे हाथों पकडक़र जप्त कर लिया है। टीम ने जैसे ही दबिश दी, मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 ख के तहत कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है। अवैध उत्खनन के विरूद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की इस सक्रियता ने आम जनता के बीच विश्वास जगाया है कि नियम सबके लिए समान हैं। कलेक्टर के मार्गदर्शन में विभाग अब उन रूटों की भी पहचान कर रहा है जहां से चोरी-छिपे रेत निकाली जा रही है। जब्त किए गए वाहनों पर खनिजं अधिनियम के तहत कठोर जुर्माना और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी इसी तरह की आकस्मिक जांच और कड़ी घेराबंदी देखने को मिल सकती है। बम्हनीडीह में हुई इस ताजा कार्यवाही ने उन रसूखदारों को कड़ा संदेश दिया है जो नियमों को ताक पर रखकर शासन को राजस्व की हानि पहुंचा रहे थे।














