
कोरबा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा घंटाघर ओपन थियेटर में सामुदायिक पतंग महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के नागरिकों की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली और पूरे आयोजन में उत्साह एवं उल्लास का वातावरण बना रहा।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हितानन्द अग्रवाल, सदस्य महापौर परिषद, कोरबा एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद वार्ड न 24, पंकज देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथिगण एवं जेसी सदस्यों द्वारा भव्य रूप से गुब्बारा छोडक़र की गई। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को नि:शुल्क पतंग एवं मांझा वितरित किया गया, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी और उमंग स्पष्ट रूप से दिखाई दी। सभी ने मधुर संगीत के साथ पतंग महोत्सव का आनंद लिया। साथ ही, चित्रकला एवं रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उमंग स्कूल से दिव्यांग बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन के अंतर्गत जेसीरेट टीम द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। हितानंद अग्रवाल ने जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यों की सराहना की। अतिथिगण द्वारा बच्चों को अपने हाथों से पतंग मांझा एवं नागरिकों को खिचड़ी वितरित किया। इस सफल आयोजन में ए यू स्मॉल फाइनेंस बैंक व एस.बी.आई. लाइफ इन्शुरन्स की सहभागिता एवं सहयोग भी उल्लेखनीय रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं सुव्यवस्थित रूप प्रदान किया जा सका। इस कार्यक्रम के निदेशक जेसी रोहित असरानी व सह-निदेशक जेसी विवेक अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल थे।इस दौरान जेसीआई के पूर्व अध्यक्षगण, अध्यक्ष 2026 जेसी सी.ए. त्रिलोकी नाथ बजाज, समन्वयक जेसी सी.ए. आशीष अग्रवाल, जेसी उत्कर्ष अग्रवाल, जेसीआई लीजेंड चेयरमैन रामकुमार सोनी, जेसीरेट चेयरपर्सन अंशु अग्रवाल, सहित पूरा जेसीआई परिवार उपस्थित रहा7 उक्त जानकारी संस्था के सचिव निश्चल टमकोरिया द्वारा दी गई।
















