
वाशिंगटन 02 जुलाई ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय को सूचित किया कि उसकी जांच में पाया गया है कि विश्वविद्यालय ने यहूदी और इजरायली छात्रों के साथ व्यवहार में संघीय नागरिक अधिकार कानून का उल्लंघन किया है। वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में हार्वर्ड के अध्यक्ष एलन गार्बर को सोमवार को भेजे गए पत्र का हवाला दिया गया है कि यदि तुरन्त पर्याप्त परिवर्तन नहीं किए गए तो सभी वित्तीय संसाधन रोक दिए जाएंगे और इसका संघीय सरकार के साथ हार्वर्ड के संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसपर बात करते हुए कहा कि वह हार्वर्ड सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनके विचार में यह विश्वविद्यालय वामपंथी विचारों द्वारा कब्जा कर लिए गए हैं और यहूदी-विरोध के गढ़ बन गए हैं।