
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलाग) के प्रथम एवं द्वितीय पत्र की परीक्षा 15 से 21 फरवरी तक आयोजित होगी। वहीं, तृतीय पत्र की परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से दो मार्च तक होगा। वहीं बुधवार को ही झारखंड हाई कोर्ट में विशेष शिक्षा सहायक आचार्य संवर्ग नियुक्ति में आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका पर बुधवार को सुनवाई भी हुई। इसमें कोर्ट ने राज्य सरकार और जेएससीसी से जवाब मांगा है।
अभ्यर्थियों को परीक्षाओं की तिथि की सूचना ईमेल से
आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दी जाने वाली सभी परीक्षाओं की तिथि की सूचना आठ फरवरी से ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी दी जाएगी।
सभी पत्रों की परीक्षा का आयोजन रांची स्थित विभिन्न सीबीटी आधारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। आयोग ने यह भी कहा है कि एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के तृतीय पत्र की परीक्षा पद पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग पाली में आयोजित की जाएगी।

































