
जांजगीर। जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा की स्थायी समितियों के लिए चुनाव की प्रक्रिया सोमवार देर रात हुई। रात करीब 10 बजे तक चली चुनाव प्रक्रिया के अंत में सभी समितियों के सभापतियों की घोषणा की गई। विशेष बात यह रही कि सभी समितियों के सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की कमान सत्यलता मिरी को सौंपी गई है।
कृषि समिति के सभापति राजकुमार साहू बनाए गए हैं, वहीं शिक्षा समिति की जिम्मेदारी गगन जयपुरिया को दी गई है। संचार एवं संक्रांति समिति की सभापति प्रियंका सिंह, सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति महादेव नेताम चुने गए हैं।स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति की जिम्मेदारी मोहन कुमारी, वन समिति की बबिता रात्रे और स्वच्छता समिति की प्रमिला साहू को दी गई है। पर्यावरण एवं औद्योगिक सुरक्षा समिति की सभापति आशा साव, पशुधन विकास समिति की उर्मिला यादव और सामाजिक कल्याण समिति की उमा राठौर चुनी गई हैं। इस चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया अपर कलेक्टर एवं चुनाव अधिकारी आराध्या राहुल कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुई।