अकलतरा। अकलतरा सरपंच संघ के सदस्यों की बैठक इंदिरा उद्यान में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सरपंच संघ की कार्यकारिणी गठित करने पर चर्चा हुई। बैठक में 37 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने सहभागिता ली। इस दौरान सर्वसम्मति एवं निर्विरोध रूप से पोंड़ी दलहा के सरपंच जितेंद्र सिंह ठाकुर को अकलतरा सरपंच संघ का अध्यक्ष, सोनादूला के सरपंच हेवस राम टांडे को उपाध्यक्ष, बुचीहरदी सरपंच श्रीमती शकुंतला राय को सचिव एवं अमरताल की सरपंच श्रीमती नरेशिन मिथिलेश बघेल को कोषाध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन के पश्चात सरपंच संघ के सदस्यों के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी को फूल माला, गुलाल एवं मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया।
सरपंच संघ में हुई गुटबाजी, दो सरपंच संघ बन गई
अकलतरा सरपंच संघ में गुटबाजी के चलते दो सरपंच संघ बन गए हैं। सरपंच संघ कार्यकारिणी गठन के लिए सर्वप्रथम बैठक 9 अप्रैल को इंदिरा उद्यान में आयोजित की गई थी जिसमें अकलतरा विकासखंड के 56 में से 43 सरपंचों ने सहभागिता ली थी। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कार्यकारिणी बनाए जाने का प्रयास किया गया लेकिन आम सहमति नहीं बनने पर 20 अप्रैल को पुन: इंदिरा उद्यान में बैठक आयोजित कर कार्य कारणीय गठन का निर्णय लिया गया था। इस बीच 13 अप्रैल को ग्राम अमोरा की सरपंच श्रीमती सुधा नवल सिंह के तत्वाधान में अमोरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अकलतरा विकासखंड के 34 सरपंचों के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता मिरी एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष सकुन देव अघरिया की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित एवं हस्ताक्षर करते हुए श्रीमती सुधा
नवल सिंह को सरपंच संघ की निर्विरोध अध्यक्ष एवं मुड़पार की सरपंच श्रीमती कौशल्या ढौसले को उपाध्यक्ष चुन लिया गया। कई सरपंचों के द्वारा अमोरा में सरपंच संघ के निर्वाचन को अमान्य बताते हुए 20 अप्रैल को इंदिरा उद्यान में बैठक आयोजित कर सरपंच संघ के पदाधिकारीयों के निर्वाचन की बात कही गई।