रोड का हुआ कबाड़ा, कंडम वाहनों ने और बिगाड़ी दशा

कोरबा। अरसे से कबाड़ हो चुकी कोयलांचल दीपका से हरदीबाजार की सडक़ को एक तरह से कंडम वाहनों के मामले में उनके मालिकों ने यार्ड बना रखा है। बड़े हिस्से में ऐसी गाडिय़ां खड़ी कर देने से कई प्रकार के खतरे उत्पन्न हो गए हैं।
दीपका थाना के सामने पुराने हरदीबाजार रोड जाने वाले मुख्य मार्ग में एसईसीएल कर्मी ड्यूटी जाते हैं। इस रास्ते पर बड़ी संख्या में रोड किनारे भारी वाहन खड़े रहते हैं। जिसके कारण प्राय: जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि काफी समय से इस प्रकार के हालात मार्ग पर बने हुए हैं। कुछ मौकों पर पुलिस ने सख्ती की तो हालात में सुधार आया। लेकिन अब स्थिति ढाक के तीन पात वाली हो गई है। भारी वाहनों के इस रास्ते पर रखे जाने के चलते हादसों का डर बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने एसईसीएल और पुलिस से कहा है कि संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र की तस्वीर को बदला जा सके।

RO No. 13467/9