जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
कोरबा। संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत का कहना है कि सही अर्थ में सुरक्षा को अपनाए जाने की स्थिति में सडक़ों पर होने वाली दुर्घटनाएं काम हो सकती है या फिर उन्हें रोका जा सकता है। इस दिशा में सिस्टम अपना काम कर रहा है जरूरत इस बात की भी है कि लोग अपनी ओर से जागरूक हों।
जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक लेने के दौरान ज्योत्सना ने इस बात को कहा। बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पांडे और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी उपस्थित रहे। सांसद के द्वारा बैठक में सडक़ सुरक्षा के लिए किया जा रहे हैं पुलिस के प्रयासों के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने वर्ष 2025 में अब तक हुई दुर्घटना और इनसे संबंधित डाटा उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्षों की तुलना में सडक़ हादसों में मृत्यु दर में कमी आने में हमारा विभाग सफल रहा है। रोड एक्सीडेंट्स की रोकथाम के लिए किस प्रकार से कोशिश की जा रही है इस बारे में भी अधिकारी ने अवगत कराया। ज्योत्सना के द्वारा कहा गया कि सडक़ों पर अलग-अलग कारण से दुर्घटनाएं होती हैं इसलिए व्यथा संभव प्रयास किया जाएगी डेंजर जोन में सुधार करने के साथ आवश्यक जतन करें। जिन विभागों का सहयोग इस मामले में लिया जा सकता है, उन्हें भी अपने साथ लेकर काम किया जाए तो अच्छे नतीजा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के पीछे कई प्रकार के कारण होते हैं इन्हें समझना और उनके मूल में जाकर काम करना सबसे आवश्यक है। प्रभारी कलेक्टर की ओर से भी इस बैठक में अपनी बात रखी गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी कुछ सुझाव दिए, जिस पर विचार करने का भरोसा दिया गया।