
कैथल, १5 नवंबर ।
आरकेएसडी काले में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में विवाहिता से मारपीट के मामले में सुनवाई करते हुए हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने एसपी उपासना को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि विवाहिता की जो शिकायत है, उस पर कार्रवाई करने की बजाए आरोपित पक्ष का बचाव किया जा रहा है। मंत्री अनिल विज ने एसपी को कहा कि आप मेरे सामने ही शिकायतकर्ता को धमका रही हो, एसपी ने जवाब दिया कि धमका नहीं रहे हैं, मेरे सामने भी ये कई बार पेश हो चुके हैं, लेकिन जो बात ये आज बोल रहे हैं, मेरे सामने नहीं आई हैं। मंत्री ने कहा कि धमका ही रहे हो, मैं सामने ही बैठा हूं। आप हर आदमी को दबाने की कोशिश करते हो। वैसे भी कैथल में शांति नहीं है। शिकायतकर्ता ने जो वीडियो मुझे दिया है, ये देखा है, एसपी ने जवाब दिया कि आज तक भी ये वीडियो उन्हें शिकायतकर्ता की तरफ से नहीं दिखाया गया है। मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक डीएसपी सामने आओ, जो अपने आप को ठीक-ठाक कहता है।
















