
कोरबा . तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 08 से 10 अगस्त 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता स्वतंत्रता कप में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। लेवल अप एमएमए अकादमी, कोरबा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल और जज्बे का परिचय देते हुए कुल 5 पदक अपने नाम किए और राष्ट्रीय मंच पर जिले का गौरव बढ़ाया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। ऐसे में कोरबा के खिलाड़ियों की आक्रामक खेल शैली, तकनीकी निपुणता और अनुशासन ने निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया।
यह सफलता एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे के नेतृत्व और जिला कराटे डू स्पोर्ट्स एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष अविनाश बंजारे के मार्गदर्शन में संभव हुई।इस उपलब्धि ने कोरबा के खिलाड़ियों की काबिलियत को साबित करते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का नया आयाम खड़ा किया है।