
राहौद। नगर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा पश्चात सेवानिवृत्त व्याख्याता परम सी देवांगन ने विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध के संबंध में जानकारी देते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। संस्था प्राचार्य पीएल कौशिक ने भारत विभाजन एवं स्वतंत्रता पश्चात देश के एकीकरण के संबंध में प्रकाश डालते हुए भारत पाकिस्तान के बीच कारगिल सहित चार युद्धो की जानकारी दी एवं बताया कि कैसे कठिन परिस्थितियों में हमारे देश के वीर सपूतों ने आज के दिन ही ये दिल मांगे मोर का नारा देने वाले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के नेतृत्व में 60 दिनो बाद विजय श्री प्राप्त किया। कार्यक्रम में आर के साहू, सी पी साहू व्याख्याता एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्थित किया गया।