
कोरबा। कटघोरा थाना परिसर में सोमवार को थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने जेल से रिहा बंदियों, गुंडा व निगरानी बदमाशों की परेड करवाई। इस दौरान थाना प्रभारी ने सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि यदि वे दोबारा अपराध की राह पर लौटे तो उनके खिलाफ कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि समाज में अमन-चैन बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है और अपराधियों को भी अब यह समझना होगा कि कानून से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बदमाशों को समझाइश दी कि अपराध छोडक़र समाज की मुख्यधारा में लौटें और सम्मानजनक जीवन जिएं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपराध की राह तात्कालिक लाभ दे सकती है लेकिन अंत में उसका परिणाम बर्बादी ही होता है। इसलिए सभी को अपने परिवार, बच्चों और समाज के भविष्य के बारे में सोचकर सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
थाना में हुई इस परेड के दौरान पुलिस अधिकारियों ने भी बंदियों और निगरानी बदमाशों से कहा कि वे दोबारा किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल न हों और यदि ऐसा पाया गया तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने में देर नहीं की जाएगी। कटघोरा पुलिस की यह कार्यवाही न केवल अपराधियों को चेतावनी देने का संदेश है, बल्कि समाज को भी यह भरोसा दिलाने का प्रयास है कि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त और सतर्क है।