
जांजगीर। छत्तीसगढ़ केंवट निषाद समाज घोड़ाखुरी, पैधार, कोसा में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर भगवान रामचंद्र और गुहा निषाद राज की मूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। कार्यक्रम के दौरान समाज के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं और समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में नगर पंचायत मल्हार की अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश केवट, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष धनेश केवट, बिलासपुर जिला अध्यक्ष हरप्रसाद, जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष सूरज केवट, कोसा जनपद सदस्य और सरपंच प्रमिला सहित केवट निषाद समाज के आठ गांवों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।














