
कोरबा। केशरवानी वैश्य समाज कल्याण समिति, महिला सभा और तरुण सभा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। दादर स्थित केशरवानी भवन में आयोजित होने वाले इस ‘आमसभा एवं खिचड़ी भोग’ कार्यक्रम में समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम तथा जनशक्ति नियोजन मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद श्री नरेन्द्र कुमार देवांगन एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्री त्रिभुवन प्रसाद केशरवानी करेंगे।
पूजा-आरती से लेकर खेलकूद तक की धूम
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जी की पूजा-आरती के साथ होगी। इसके पश्चात:
-
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: सुबह 11:00 बजे से बच्चों और महिलाओं के लिए खेलकूद एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
-
संगठनात्मक चर्चा: दोपहर 12:00 बजे नगर सभा का प्रतिवेदन सचिव नीलेश कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
-
भोज एवं सम्मान: दोपहर 1:30 बजे से खिचड़ी भोग (भोजन प्रसाद) का वितरण होगा। अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा खेलकूद के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
समाज के लिए निशुल्क ऑटो सुविधा
समिति ने सामाजिक बंधुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों से निशुल्क ऑटो की व्यवस्था की है। यह सुविधा घंटाघर, सोनालिया पुल और मुरारका पेट्रोल पंप (राम सागरपारा) से उपलब्ध रहेगी। इस हेतु राजा केशरवानी (मो. 9399094828) से संपर्क करे।
केशरवानी वैश्य समाज कल्याण समिति, महिला सभा और तरुण सभा ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से सपरिवार उपस्थिति की अपील की है ताकि “संगठित समाज, समृद्ध राष्ट्र” के संकल्प को साकार किया जा सके।
























