हसौद। नाबालिग के अपहरण के बाद उसे भगाकर मध्यप्रदेश ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामला हसौद थाने का है। थाना क्षेत्र में नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी बिना घर पर किसी को जानकारी दिए कहीं चली गई है। नाबालिग के पिता ने किसी व्यक्ति द्वारा उसे बहला-फुसलाकर अपहरण करने का शक जाहिर किया।
इस पर थाना प्रभारी ने अफसरों को इसकी जानकारी देकर उनके निर्देश पर तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर गुम अपह्ता बालिका और संदेही की पतासाजी के लिए टीम गठित की। टीम के लगातार पतासाजी करने के बाद मुखबिर से आरोपी के बारे में सूचना मिली। इसके बाद टीम आरोपी हेमलाल भारद्वाज पिता स्व. घासीराम भारद्वाज उम्र 23 वर्ष ग्राम गाड़ा मोर थाना जैजैपुर के घर पहुंची। यहां टीम को पता चला कि वह मध्यप्रदेश गया है। टीम मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई। टीम ने जिला दमोह मध्यप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से अपह्त बालिका को सकुशल बरामद किया। पूछताछ ने नाबालिग पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है। आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 137(2),87,64,3(5) भारतीय न्याय संहिता व 04 पास्को एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।