
शिमला। शिमला के बोर्डिंग स्कूल से लापता छात्रों की बरामदगी हो गई है। पुलिस ने इन्हें शिमला से 58 किलोमीटर दूर कोटखाई इलाके के चैथला गांव से बरामद किया। बच्चों का अपहरण 45 वर्षीय सुमित सूद ने किया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुमित ने ही बच्चों के मां-बाप को धमकी भरे कॉल किए थे और उनसे बच्चों को छोडऩे के एवज में फिरौती मांगी थी। बताया जा रहा है कि लापता बच्चों में से एक पंजाब के मोहाली के रहने वाले राजनेता का बेटा है। वहीं दूसरा छात्र हरियाणा के करनाल के एक निर्दलीय पार्षद का भतीजा है। वहीं तीसरा छात्र हिमाचल के कुल्लू का रहने वाला है।तीनों छात्र शिमला के एक बोर्डिंग स्कूल की क्लास 6 में पढ़ते हैं। शनिवार की दोपहर वे स्कूल से निकले थे। लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दस्तयाब करने के लिए 150 पुलिसकर्मियों, ड्रोन और साइबर टीमों को लगाया।छात्रों के परिजनों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से मुलाकात मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि छात्र स्कूल ने निकलने के बाद एक कार में सवाल हुए, जो ऊपरी शिमला क्षेत्र की ओर चली गई।
तीनों कोटखाई में एक इमारत की चौथी मंजिल पर एक कमरे में बंद पाए गए। कमरे से नकाब, रस्सियाँ और धारदार हथियार भी मिले। अपहरणकर्ता ने एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से छात्रों के माता-पिता को धमकी भरे कॉल किए थे। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि स्कूल की गतिविधियों की भी समीक्षा की जा रही है।