राजपुर (बक्सर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोचस-चौसा मुख्य मार्ग पर बसही पुल के पास शनिवार की रात हुई सडक़ दुर्घटना में एक 12 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान नागपुर पंचायत के हंकारपुर गांव निवासी सत्यदेव पासवान के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज वाराणसी में चल रहा है। रक्षाबंधन के दिन हंकारपुर गांव के कई लोग एक टेंपो से कैमूर जिले के मुंडेश्वरी धाम दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद देर शाम लौटते समय करीब 10 बजे जैसे ही टेंपो बसही पुल पार कर गीता नगर बस्ती के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।