
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाने वाले वेंकटेश अय्यर शादी के बंधन में बंध गए हैं। वेंकटेश अय्यर ने श्रूति रघुनाथन के साथ शादी रचाई। दोनों ने 2023 में सगाई की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने रविवार की सुबह शादी की। इस दौरान दोनों के परिवार और दोस्त मौजूद रहे। दोनों की शादी की फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों ने तमिल रिती रिवाज के साथ शादी की। दोनों की इस समय जो फोटो वायरल हो रही है उसमें अय्यर श्रूति को माला पहना रहे हैं और इस दौरान उनका परिवार दोस्त मौजूद हैं। वेंकटेश अय्यर की पत्नी बेंगलुरू में इंटरनेशनल प्राइवेट लीमिटेड में लाइफस्टाइल प्लानर हैं। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैसन टेक्नोलॉजी से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की है। और इससे पहले बी कॉम किया है।