कोरबा। कोरबा जिले के विभिन्न इलाकों में चोरों ने पुलिस की नाक में दम करते हुए आम जनता में भय उत्पन्न किया है। करतला थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी हो गई जिसमें करीब 18 से 20 लाख की चपत चपरासी को लगी है। हालांकि तकनीकी कारणों से रिपोर्ट पौने 6 लाख की दर्ज की गई है। चोरों का सुराग तलाशने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट व खोजी डॉग की भी मदद ली गई है। मुखबिर सक्रिय कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेश राम चौधरी करतला के शिक्षा विभाग के शासकीय क्वार्टर में निवासरत रहकर मिडिल स्कूल ग्राम कोई में चपरासी कार्यरत है। 11 अगस्त को पत्नी जमुना बाई व स्वयं का उपचार कराने के लिए कोरबा आया था। इलाज के सिलसिले में बेटी पूनम के घर रुके थे व 13 अगस्त को शाम 4:30 बजे करतला स्थित विभागीय आवास गया तो दरवाजे के सिटकिनी में लगा ताला, कब्जा गायब था। खुला दरवाजा खोलकर भीतर जाने से दीवान में लगा ताला खुला मिला और इसमें रखे 9 प्रकार के सोने-चांदी के जेवरात, थाली, लोटा व नगदी 20 हजार रुपए कुल 5 लाख 73 हजार 162 रुपए की चोरी हो चुकी थी। महेश राम की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 305 (ए), 331 (2) के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश की जा रही है। पीड़ित ने अपनी बेटी के विवाह के लिए गहने-जेवर बनवा कर रखे थे जो उसकी पूरी जमा पूंजी थी लेकिन चोरों ने उस पर हाथ साफ कर अरमानों पर पानी फेर दिया।