एमपी नगर में कार्यवाही, करीब आधा दर्जन युवतियां व 2 व्यक्ति पकड़े गए, थाना लाकर पुलिस कर रही है पूछताछ
कोरबा । शहर के बीच एमपी नगर रिहायशी कालाेनी में दशहरा मैदान के पास एक 3 मंजिला मकान में लंबे समय से युवक-युवतियाें का आना-जाना लगा रहता था। चर्चा थी कि उक्त मकान में देह व्यापार संचालित हाे रहा है। मकान में रहने वाली महिला द्वारा शहर समेत बाहर से युवतियाें काे बुलाया जाता था। शहरी क्षेत्र के ग्राहक दिन-रात वहां सेवा लेते थे। कालाेनी के ही लाेगाें ने पुलिस अधिकारियाें काे इसकी सूचना दी। जिसके बाद सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में सिविल लाइन प्रभारी नितिन उपाध्याय व सिटी काेतवाली प्रभारी रूपक शर्मा के साथ सीएसईबी चाैकी प्रभारी शिवकुमार धारी अपने-अपने स्टाफ के साथ शनिवार की दाेपहर वहां छापा मारा। टीम में महिला पुलिस कर्मचारी भी उनके साथ शामिल थी। मकान से पुलिस वहां निवासरत महिला समेत आधा दर्जन से अधिक युवतियाें काे पकड़ा। उस दाैरान दाे व्यक्ति भी वहां मिले। जिन्हें पुलिस टीम थाना ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए सभी लाेग किस स्थिति में मिले और मकान से क्या-क्या जब्त हुआ है इसका खुलासा पुलिस अधिकारी पूछताछ की कार्यवाही पूरी हाेने के बाद करेंगे।