Oplus_131072

कोरबा: कलेक्टर अजीत वसंत ने राजस्व निरीक्षक विमल कुमार भगत को निलंबित कर दिया है। विमल कुमार भगत पर अपने पदीय क्षेत्र के शासकीय कार्यों के दायित्वों का निर्वहन करने में उदासीनता और घोर लापरवाही बरतने का आरोप है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय राजस्व निरीक्षक मंडल जटगा, तहसील पसान नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

निलंबन की वजहें:

– विमल कुमार भगत पर अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता और घोर लापरवाही बरतने का आरोप है।
– वह बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अपने शासकीय कार्य में लगातार अनुपस्थित रहे।
– उन्होंने कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत नहीं किया।
– उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया था।

कार्रवाई के बाद की स्थिति

– निलंबन अवधि में विमल कुमार भगत को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
– उनके निलंबन के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– यह कार्रवाई कलेक्टर कार्यालय कोरबा द्वारा जारी आदेश के अनुसार की गई है ¹.