कोरबा। कोरबा जिले के विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सिरमिना की सोसायटी से हो रहे खाद वितरण को लेकर गंभीर आरोप लग रहे हैं। एक ग्रामीण ने वीडियो साझा करते हुए बताया कि बाहरी लोगों को बिना पर्ची के ही अवैध रूप से खाद वितरण किया जा रहा है। मांगने पर पर्ची दिखाया नहीं जा रहा। इसके कारण क्षेत्र के बेबस किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि दूसरे ग्राम पंचायत से आए हुए लोगों को रकम लेकर खाद वितरण किया जा रहा है। सिरमिना ग्राम पंचायत वालों को खेती करने में बहुत परेशानी हो रही है और इसका विरोध करने पर किसानों को धमकी दी जा रही है और बोला जा रहा है कि खाद नहीं है। अब, इन आरोपों की सच्चाई तो विभागीय जांच में पता चल सकेगी लेकिन ऐसी धांधली हो रही है तो यह स्थानीय किसानों के लिए उचित नहीं।