कोरबा–कटघोरा मुख्य मार्ग अत्यंत जर्जर

कोरबा:जिले का प्रमुख कोरबा–कटघोरा मुख्य मार्ग इन दिनों अत्यंत जर्जर स्थिति में है। सड़क पर जगह–जगह बने गहरे गड्ढों ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस मार्ग से प्रतिदिन भारी संख्या में ग्रामीण, शहरी नागरिक, सरकारी वाहन तथा अधिकारी आवागमन करते हैं, लेकिन सड़क की दुर्दशा ने सफर को जोखिमपूर्ण बना दिया है। स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि कब तक हम गड्ढों के झटके झेलते रहेंगे? इस मार्ग की स्थिति पिछले कुछ महीनों में लगातार बिगड़ती चली गई है। बारिश के बाद अधिकांश हिस्सों में सड़क उखड़ चुकी है, जिससे दुपहिया चालकों और वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर गड्ढों में वाहन फंसने और चालक गिरने की घटनाएँ भी सामने आई हैं। राहगीरों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग की देखरेख में है, फिर भी विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

विभागीय सूत्र बताते हैं कि सड़क मरम्मत के लिए शासन से लाखों रुपये राशि स्वीकृत हो चुकी है, परंतु मरम्मत कार्य आरंभ न होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि कागज़ों में सड़क बन रही है, ज़मीनी हक़ीक़त में तो केवल गड्ढे ही दिखाई दे रहे हैं। जब संवाददाता ने लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका उत्तर नहीं मिला। इससे विभाग की चुप्पी और कार्रवाई को लेकर नए सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोरबा–कटघोरा सड़क की मरम्मत तत्काल प्रारंभ कराई जाए, ताकि लोगों का आवागमन सुरक्षित और सुगम हो सके। नागरिकों का कहना है कि यह मार्ग जिले का मुख्य संपर्क मार्ग है, जिसकी अनदेखी से आम जनजीवन पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है।

RO No. 13467/ 8