
कोरबा : कोरबा स्थित स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जहर सेवन के संदेह में भर्ती एक किसान के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मेडिकल जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मरीज ने जहर का सेवन नहीं किया था, बल्कि अत्यधिक शराब छोड़ने के कारण उत्पन्न हुए ‘विथड्रावल सिम्प्टम’ (Withdrawal Symptoms) की वजह से उसकी स्थिति बिगड़ी थी।
क्या है पूरा मामला?
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. के. के. सहारे ने बताया कि बीते कल 50 वर्षीय किसान श्री सुमेर सिंह को जहर सेवन की शिकायत के साथ अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू किया गया।
जांच में हुआ खुलासा
डॉक्टरों द्वारा किए गए प्रारंभिक परीक्षण और विस्तृत जांच में जहरखुरानी का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला। डॉ. सहारे ने स्पष्ट किया कि मरीज में दिखने वाले लक्षण जहर के नहीं, बल्कि पूर्व में नियमित शराब सेवन और अचानक उसे बंद करने से होने वाली शारीरिक और मानसिक प्रतिक्रिया (विथड्रावल सिम्प्टम) के थे।
बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर
मरीज की मानसिक और शारीरिक स्थिति को देखते हुए और उसे विशेष मनोरोग व गहन चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उन्हें एम्स (AIIMS) रायपुर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि भर्ती रहने के दौरान मरीज की सतत निगरानी की गई और उन्हें हर संभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई।



















