
कोरबा। टीपी नगर स्थित ONC बार और पॉम मॉल में उपद्रव करने वालों के खिलाफ कोरबा पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। 6 जुलाई और 19 जुलाई की रात को दो अलग-अलग घटनाओं में उपद्रव मचाने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से तीन चारपहिया वाहन – महिंद्रा थार, बीएमडब्ल्यू और मारुति स्विफ्ट – भी जब्त की गई हैं।
दो रातों में हुआ था उपद्रव और शराबखोरी
पहली घटना 6 जुलाई 2025 की रात की है, जब दो गुटों के बीच ONC बार और पॉम मॉल के बाहर शराब के नशे में जमकर मारपीट हुई थी। इस मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 401/2025, 402/2025 और 404/2025 दर्ज किए गए हैं।
दूसरी घटना 19 जुलाई 2025 को हुई, जिसमें पॉम मॉल के बाहर सिक्योरिटी गार्ड और एक अन्य व्यक्ति द्वारा खुलेआम शराबखोरी की गई। इन दोनों पर भी आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत अपराध क्रमांक 436/2025 और 437/2025 दर्ज किया गया।