
कोरबा.आम जनों के सुरक्षा के साथ कोरबा पुलिस समाज में सोशल पुलिसिंग को लेकर कई तरह के उदाहरणीय कार्य किए हैं जिससे आमजन हमेशा लाभान्वित होते आए है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार कोरबा पुलिस सोशल पुलिसिंग को लेकर हमेशा से तत्पर रहा है इसी तरह जन सेवा के भाव से अग्रसर अपने कर्तव्य के साथ-साथ मानवता को दृष्टिगत रखते हुए कोरबा पुलिस पुनीत कार्य के पथ पर एक और बानगी प्रस्तुत किया है। कोरबा पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रख “एक पेड़ माँ के नाम” के थीम पर आमजन को संदेश देते हुए इस भीषण गर्मी में राहगीरों के सूखे गले को तर करते हुए सर्वमंगला चौक में पौधे का वितरण किया गया।पर्यावरण के प्रति प्रेरणादायक प्रयास के साथ साथ आमजनों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात नियमों का पालन को लेकर गुलाब के फूल के साथ यातायात नियमों के पालन को लेकर निवेदन किया गया ताकि सड़को पर होने वाले दुर्घटनाओं पर विराम लग सके। सजग और सतर्क को लेकर लोगों को जानकारी देते हुए प्रेरित किया जा रहा है ताकि लोग अपने अधिकारों को समझने साथ-साथ जागरूक भी बने। कोरबा पुलिस के इस प्रयास ने सजाता और सतर्कता दोनों को परिभाषित करते हुए लोगों को जमीनी स्तर पर किसी न किसी माध्यम से प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है ताकि समाज की अवस्थाओं को हर हाल में व्यवस्थित किया जा सके। कोरबा पुलिस का यह कार्य निश्चित ही समाज को प्रेरणा देने के साथ-साथ आम जनों के प्रति मानवता के भाव को प्रदर्शित करता है। इस कार्यक्रम में आईपीएस विमल पाठक दर्री CSP व कुसमुंडा थाना के निरीक्षक रूपक शर्मा के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस पुनीत कार्य के साक्षी बने। कोरबा पुलिस का यह प्रयास आम जनों के प्रति कृतज्ञता के भाव का उत्तम उदाहरण है जो हमेशा समाज प्रेरित करता रहेगा।