
जांजगीर चांपा।आज यूनिसेफ द्वारा World Children’s Day के उपलक्ष्य में बच्चों के Empowerment Program के तहत बुधवार को एक अनूठा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल की छात्रा कुमारी संगीता धीवर को 15 मिनट के लिए जांजगीर-चांपा जिले का एसपी (SP) बनाया गया।कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कुमारी संगीता ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को समझा और जिले की वास्तविक एसपी संतोषी धीवर की मौजूदगी में प्रतीकात्मक रूप से दफ्तर संचालन का अनुभव लिया।इस अवसर पर एसपी संतोषी धीवर ने बाल अधिकारों और बाल सुरक्षा से जुड़े संदेश देते हुए बच्चों को नेतृत्व और अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इसी दौरान एसपी संतोषी धीवर ने दो महत्वपूर्ण आदेश भी जारी किए—
- स्कूलों के आसपास पान व तंबाकू की दुकानों का प्रतिबंध क्षेत्र 100 मीटर से बढ़ाकर 200 मीटर करने का निर्देश।
यह कदम बच्चों को नशे और नशे से जुड़े खतरों से दूर रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। - दो शासकीय मोटरसाइकिलों की नीलामी के लिए आईजी को पत्र जारी करने का आदेश।
प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन हेतु इन वाहन संपत्तियों का निपटान तय किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। यूनिसेफ के प्रतिनिधियों तथा पुलिस विभाग ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किए जाते हैं। यह आयोजन जिले में बाल सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।





















