जांजगीर-चांपा । जिला पंचायत के पूर्व सदस्य साहेब लाल साहू ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे हैं वृद्ध जनों को समय पर सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन राशि नहीं दिए जाने स वे घोर नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा कि यह सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही है जो वृद्ध जनों को भी पेंशन समय पर नहीं दे पा रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहेबलाल साहू ने आगे कहा कि वृद्धावस्था में प्रत्येक महिला एवं पुरुष बुजुर्गों के सामने आजीविका की एक समस्या होती है इस अवस्था में वृद्धि जनों के संतान भी उनकी मदद करने को तैयार नहीं होते ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा दी जाने वाली वृद्धा पेंशन उनके लिए आजीविका का एक साधन व सहारा होता है जिसके माध्यम से वृद्धजन दो वक्त की रोटी एवं जरूर की वस्तुएं खरीद लेते हैं । लेकिन वर्तमान में भाजपा की प्रदेश सरकार बिगड़ 4 माह से इन वृद्ध जनों को वृद्धा पेंशन दे पानी में नाकाम है। सरकार के इस नाकामी के कारण वृद्ध जनों को जीविकोपार्जन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक 4 माह का वृद्धा पेंशन इन लोगों के खाते में नहीं गया है। यह पेंशन वृद्धि जनों के लिए एक लाठी के सहारे की तरह काम करता है परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामी के कारण 4 माह से राशि नहीं मिलने से वृद्ध जनों में सरकार के प्रति बहुत नाराजगी देखी जा रही है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तत्काल वृद्धा पेंशन योजना के हितग्राहियों को समय पर यह राशि उपलब्ध कराई जाए ताकि इन्हें जीविकोपार्जन में कोई कठिनाई का सामना करना ना पड़े।