
कोरबा। कटघोरा पुलिस ने नगर पालिका क्षेत्र के पुछापारा इलाके में भी सर्चिंग अभियान चलाया। यहां एक ठिकाने से अवैध शराब जब्त की गई। जबकि बड़ेबाँका में महुआ लाहन को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने लोगों की जागरूकता के लिए उन्हें बधाई दी और चेताया कि अगर कहीं भी इस तरह की हरकतें होगी तो ऐसे मामलों में किसी को भी नहीं बक्शा जायेगा। चाहे वह कितनी ही एप्रोच क्यों ना रखता हो।
कोरबा जिले में अवांछित गतिविधियों की रोकथाम काफी समय से की जा रही है और इसे यथास्वरूप बनाए रखने के लिए काम किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत कटघोरा पुलिस ने पूछापारा में एक महिला अनिता सारथी के घर पर दबिश दी। इस दौरान मौके से लगभग 16 लीटर कच्ची महुआ शराब और बिक्री की रकम बरामद की गई। पुलिस ने महिला अनिता सारथी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है। बताया गया कि काफी समय से यहां पर इस तरह का व्यवसाय होने के बारे में लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने ग्राम बड़ेबांका में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष ग्रामीण शामिल हुए थे। बैठक के दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशे के अवैध कारोबार से दूर रहने, शराब का सेवन न करने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में समझाइश दी गई। साथ ही, सायबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी को लेकर भी ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई। बैठक के बाद गाँव में कच्ची महुआ शराब का कारोबार करने वालों में हडक़ंप मच गया। कई लोगों ने डर के कारण घर में रखी शराब और महुआ लाहन को बाहर निकालकर छुपा दिया। जब ग्रामीण महिलाओं ने यह देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और वहां से लगभग 20 लीटर कच्ची महुआ शराब और करीब 200 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया। मौके पर ही महुआ लाहन को नष्ट कर दिया।निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी ने जागरूक ग्रामीणों को उनकी सजगता और सहयोग के लिए सराहा। गाँव में यदि कोई भी व्यक्ति शराब बनाने या सेवन करने की गतिविधि करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।