
चरचा कालरी। एसईसीएल चर्चा के सघन आवासीय कॉलोनी स्टाफ कॉलोनी में बेहद संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई लाखों की चोरी ने ने आसपास रहने वाले लोगों का अचंभित कर दिया है इसके साथ ही चर्चा पुलिस की कार्यशैली भी बेहद सोचनीय नजर आ रही है।
सूत्रों के अनुसार स्टाफ कॉलोनी के आवास क्रमांक 14 मैं कॉलरी कर्मचारी सुमित कुमार सपरिवार रहते हैं 1 अगस्त के दिन अपनी बच्ची का इलाज करने के लिए सुबह 8:00 बजे अंबिकापुर चले गए थे उनके घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है जो कि मोबाइल से अटैच है मोबाइल कैमरा की चिप बल्ब में लगी हुई है अंबिकापुर में सुमित कुमार का पैतृक निवास भी है इलाज के पश्चात् अपने अंबिकापुर स्थित घर चले गए जहां रात में लगभग उन्होंने 11 बजे अपने मोबाइल को चेक किया तो घर में सब कुछ ठीक नजर आया अंबिकापुर से दूसरे दिन 2 अगस्त को वापसी के दौरान शाम 6:30 बजे के लगभग उनके घर में काम करने वाली नौकरानी ने उन्हें फोन, कर जानकारी दी कि घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है और पीछे का भी दरवाजा बंद है ऐसा प्रतीत होता है कि घर के अंदर कोई है इस पर उन्होंने अपने समीप आवास में रहने वाले परिचित को जानकारी दी व साथ ही चर्चा थाने को भी अवगत कराया सुमित कुमार के घर पहुंचने तक चर्चा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी व किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंच गई थी घर के अंदर पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था साथ ही घर में रखी अलमारी को भी तोड़ा गया था सुमित कुमार अपने घर पहुंचने के घर का अवलोकन किया तो लगभग 350000 रुपए की लागत के जेवरात, लगभग ?100000 की लागत के तीन लैपटॉप व एक स्मार्ट मोबाइल गायब थे चोरों ने घर में रखी बीपी नापने की मशीन, ड्रिल मशीन,कटर मशीन, के साथ ही किचन में रखें फल सेव आम के साथ ही काजू किशमिश पर भी अच्छी तरह से हाथ साफ कर लिया चोरों ने घर में रखी लगभग?2500 की नगदी भी पार कर दी ,चोरों का हौसला इतना ज्यादा था कि उन्होंने घर में रखी भगवान की मूर्ति को भी जमीन पर पटक दिया था भगवान की मूर्ति में चांदी से बनी गणेश जी की मूर्ति भी थी जिसे चोर ले गए इतना सब कुछ लेने के बाद भी चोरों का मन नहीं भरा तो उन्होंने घर में रखें चार लव बर्ड चिडिय़ा को उसके पिंजरे के साथ पार कर लिया रात ज्यादा ज्यादा हो जाने की वजह से सुमित कुमार रिपोर्ट लिखाने 3 तारीख की सुबह थाने पहुंचे तो वहां उपस्थित महिला कर्मी ने कहा कि अभी आपका आवेदन नहीं लेंगे टीआई साहब क्राइम मीटिंग में गए हुए हैं उनके आने के पश्चात ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी चोरी हुए सामानों का बिल लेकर आइए तब आपकी रिपोर्ट लिखी जाएगी बिना बिल के हम रिपोर्ट दर्ज नहीं करेंगे चर्चा थाने के प्रभारी के ना रहने पर पुलिस कर्मियों द्वारा इस प्रकार का व्यवहार करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और सोचनीय है यदि थाना प्रभारी समय पर नहीं आते तो क्या कार्रवाई नहीं की जाएगी या किसी पीडि़त की रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी। सुमित कुमार के अनुसार उन्होंने अपने मोबाइल की जांच की तो 1 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे के पश्चात रात्रि 2:45 पर डिवाइस ऑफलाइन बताया इसके पश्चात सुबह 5:30 बजे उनके मोबाइल में मैसेज आया कि कोई उनके चोरी गए मोबाइल में तकनीकी हेरा फेरी कर रहा है इसकी जानकारी उन्होंने पुलिसकर्मियों को दिए। विदित हो की एक माह पूर्व सुमित कुमार के आवास से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक अन्य कर्मचारी सुनील कुमार वर्गीस के घर से चोरों ने घर में रखी बाइक को पर कर दिया था जिसकी शिकायत उन्होंने चर्चा थाना की किंतु आज तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका चोरी की घटनाओं के क्रम में लगभग डेढ़ माह पहले विवेकानंद कॉलोनी के एक श्रमिक आवास से दिन में लगभग डेढ़ लाख रुपया की सामानों की चोरी हो गई जिसका पता आज तक नहीं लग सका है चर्चा क्षेत्र में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वही चर्चा पुलिस बेहद सुस्त नजर आ रही है देखना यह है कि सुमित कुमार जी के घर में हुई चोरी के प्रति चर्चा पुलिस किस तरह कार्यवाही करती है।