जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के आह्वान पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा ए के सिन्हा के निर्देश पर दीपावली के शुभ अवसर में शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी,विकास खंड बलौदा जिला जांजगीर चांपा के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विभाग के बालिकाओं के साथ एक दिया शिक्षा के नाम विष्णु का दिया के नाम से दीपक स्कूल परिसर में जलाया गया।इस अवसर पर शिक्षक अशोक तिवारी ने उपस्थित बच्चों कोशिक्षा मंत्री के संदेश को सुनाया तथा कहा कि यह स्कूल पवित्र ज्ञान का मंदिर है जहां आज हमने दीपावली के अवसर पर एक एक दीपक जलाकर मां लक्ष्मी,गणेश,और सरस्वती से प्रार्थना करते हैं कि वे यहां पढऩे वाले सभी बच्चों को विद्या,धन और बुद्धि प्रदान करे।आगे उन्होंने दिवाली त्यौहार मनाने के ऐतिहासिक और धार्मिक कारणों को बताया।उन्होंने कहा कि बरसात के बाद सभी घरों की साफ सफाई,रंगाई पुताई करने से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और फिर अमावस्या को दीपक की रोशनी से पूरा वातावरण प्रकाशित हो जाता है जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। उन्होंने बताया कि यह पर्व शांति, एकता, सद्भावना और प्रेम का पर्व है।इस अवसर पर उपस्थित बालिकाओं ने एक एक दीप जलाकर प्रांगण को सजाए ।प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विभाग के स्वीपर संतोषी और रत्ना राठौर भी उपस्थित रहीं।इसी प्रकार बालपुर के पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक केशव अंचल के नेतृत्व में वहां के बच्चों ने भी एक दीपक शिक्षा के नाम जलाया।अंत में शिक्षक अशोक तिवारी ने विष्णु के दिया को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताते हुए स्कूल खुलने पर सभी उपस्थित बच्चों को पुरस्कृत करने का वादा किया।

RO No. 13467/7