उधमपुर।  रामबन जिले की रामसू सब डिविजन के करालना गांव में शनिवार दोपहर अचानक हुए भूस्खलन ने ग्रामीणों में अफरातफरी मचा दी।

पहाड़ी से गिरे मलबे ने बिसलेरी नाले को 80 फीसद बाधित होने से कृत्रिम झील जैसी बन गई। इसके साथ ही पहाड़ी से गिरे मलबे नीचे रहने वाले घरों के बेहद करीब तक आ गया।

दोनों परिस्थितियों को देख कर लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही प्रशासन ने बिना देरी खतरे की जद में आए सभी परिवारों को सुरक्षित निकाल रामसू में ठहराया है। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रामसू सब डिविजन के करालना गांव की पहाड़ी पर अचानक भारी भूस्खलन हुआ। पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से खिसका मलबा नीचे पहुंचने में महज 45 सेकंड का समय लगा।

पानी का बहाव लगातार जारी

मलबा नीचे बहने वाला बिसलेरी नाले में गिरा और उसे 80 फीसद बाधित कर दिया। इससे वहां पर कृत्रिम झील जैसी बनी शुरू हो गई है, हालांकि नाले में बहाव कम है और पानी का बहाव लगातार जारी रहा।