
नईदिल्ली, २९ अगस्त।
अंबिकापुर। अंबिकापुर में एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सडक़ हादसे में जान गंवाने वाली महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सडक़ हादसा अंबिकापुर जिले के धौरपुर इलाके के आसनडीह में हुआ है। यहां ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला की मौत मौत हो गई। वहीं इस हादसे में महिला के पति समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां दोनों का इलाज जारी है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है और इस पूरी घटना के जांच में जुट गई है।