
जांजगीर-चापा। जांजगीर शहर में बीती रात डकैती की एक बड़ी साजिश को दुकानदार की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता ने नाकाम कर दिया। शहर के पेंड्री रोड स्थित श्याम सुपर मार्केट में में हथियारबंद पांच युवकों का एक गिरोह देर रात दुकान का शटर तोडऩे की कोशिश कर रहा था लेकिन दुकानदार की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने वारदात को होने से पहले ही रोक दिया। पुलिस ने मौके पर तीन आरोपियों को धर दबोचा, जबकि बाद में पूछताछ के आधार पर दो और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में पुलिस से मिलीजानकारी के अनुसार शनिवार 5-6 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब दो बजे श्याम सुपर मार्केट से शटर टूटने की आवाज सुनकर दुकानदार राहुल अग्रवाल और उनके पिता बाहर निकले। उन्होंने देखा कि तीन नकाबपोश युवक दुकान के पास भागते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बिना देरी किए तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही जांजगीर थाना पुलिस की गश्त टीम हरकत में आई और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में पुलिस ने तीनों संदिग्धों को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में में उन्होंने अपने नाम मनीष बनवा, चैतन्य उर्फ चमन और हितेश दिनकर बताए। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपियों ने बताया कि वे चोरी और डकैती की नीयत से से इलाके में घूम रहे थे और उनके दो अन अन्य साथी भी इस साजिश में शामिल हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी को भी हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक चाकू, दो सब्बल, दो नकाब, एक मोबाइल। फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से जांजगीर शहर और आसपास के क्षेत्रों में रेकी कर रहा था। मौके पर जब्त की गई सामग्री से स्पष्ट है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 907/25 धारा 331 (4), 305 (ए), 310(4), 3 (5), 312, 296, 351 बीएनएस, 25 आम्र्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि डकैती की नाकाम कोशिश करते हुए पकडे गए सभी आरोपी जांजगीर और आसपास के गांव के रहने वाले है। आरोपी मनीष कुमार बनवा पिता रामेश्वर प्रसाद उम्र 26 वर्ष सारागांव थाना ग्राम अफरीद का रहने वाला है, जो लक्की डेयरी के पास जांजगीर में वर्तमान में निवासरत है। इसी प्रकार भाठापारा जांजगीर निवासी तरूण सूर्यवंशी पिता पूरनदास उम्र 22 वर्ष, पुटपुरा निवासी जितेन्द्र दिनकर पिता बद्रीप्रसाद उम्र 26 वर्ष, तागा निवासी हितेश दिनकर पिता देवानंद उम्म्र 21 वर्ष और उसके भाई चैतन्य दिनकर उर्फ चमन उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।



















