चैतमा रेंज के जंगल में मिले तेंदुए के पैरों के निशान

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल में इन दिनों बाघ गणना का काम चल रहा है। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जंगल में पैदल चलकर वहां मौजूद बाघ, चीता व अन्य हिंसक जानवरों का सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के दौरान चैतमा रेंज में एक स्थान पर तेंदुए के पैरों के निशान मिले हैं जिससे इस बात की पुष्टि हो रही है कि क्षेत्र के जंगल में तेंदुए की मौजूदगी बनी हुई है। याद रहे कटघोरा वनमंडल के चैतुरगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में इससे पहले भी ग्रामीणों द्वारा तेंदुए को देखे जाने की जानकारी वन विभाग को देने के साथ आम होती रही है। क्षेत्र में मौजूद तेंदुए द्वारा पशुओं का शिकार किए जाने का मामला भी कई दफ सामने आया है।

RO No. 13467/10