
जांजगीर। थाना डभरा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 19.5 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब तथा 12 बोतल बियर बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत ?8200 आंकी गई है।
साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त एक आई 10 कार जिसकी अनुमानित कीमत ?1,30,000 है, को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुमार (पिता उसतराम, उम्र 42 वर्ष) और भूपेंद्र बंजारे (पिता बुधराम बंजारे, उम्र 35 वर्ष) दोनों ग्राम गोबरा, थाना डभरा के निवासी हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अवैध शराब लेकर क्षेत्र में बिक्री के उद्देश्य से घूम रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 347/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय में रिमांड पर प्रस्तुत किया।