बेला में फसल रौंदकर लोनर पहुंचा परसखेत रेंज के मौहार जंगल

कोरबा। वनमण्डल कोरबा के पसरखेत रेंज में विचरणरत हाथियों के दल में से एक लोनर हाथी बिछडक़र बालको रेंज के काफी पाईंट क्षेत्र पहुंच गया था, जिस पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालको से काफी पाईंट की ओर जाने वाले मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया। आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। लोनर हाथी कल दिन भर क्षेत्र में विचरण करता रहा और रात में बेला गांव पहुंचकर वहां के खेतों में लगे फसल को रौंदने के बाद वापस लौटा और पसरखेत रेंज के मौहार जंगल में पहुंचने के साथ विश्राम करने लगा है। लोनर को यहां के जंगल में देखा गया। इस लोनर का व्यवहार चूंकि आक्रमक है। अत: वन विभाग की टीम उसकी निगरानी में जुट गई है। हाथी की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा गया है कि किसी भी गतिविधी या हाथी के मुमेंट की सूचना वन विभाग को तुरंत दें। इस बीच केराकछार क्षेत्र में मौजूद 9 हाथियों ने अपना लोकेशन बदल दिया है और लेमरू रेंज की सीमा में प्रवेश कर वहां के जंगल में डेरा डाल दिया है। उधर करतला रेंज के बेहरचुवां क्षेत्र में 15 हाथी अभी भी विचरण कर रहे है लेकिन हाथियों के इस दल ने कोई बड़ा नुकसान क्षेत्र में नहीं पहुंचाया है। वहीं कुदमुदरा रेंज के गीतकुवांरी में सक्रिय तीन हाथियों ने उत्पात मचाते हुए धान फसल तथा बाड़ी में लगे सब्जी के पौधों को नुकसान पहुंचाया है।

RO No. 13467/9