
कोरबा। वनमंडल कोरबा में हाथी समस्या खत्म होने के बजाय और भी बढ़ता जा रहा है। यहां के कुदमुरा एवं कोरबा रेंज में 42 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे हंै, जिनमें से 15 हाथी कुदमुरा सर्किल तथा 5 हाथी जिल्गा परिसर में सक्रिय हैं, जबकि एक लोनर हाथी कोरबा वन परिक्षेत्र के गेराव जंगल में पहुंच गया है। वहीं 21 हाथी परिक्षेत्र के ही दरगा क्षेत्र में सक्रिय है। हाथियों ने क्षेत्र में कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन देर सबेर हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की संभावना है। जिसे देखते हुए वन अमला सतर्क हो गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों के मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।