
पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना से चुनाव चोरी किया गया था। ये 100 प्रतिशत सच है। एक करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद वोटर लिस्ट में जोड़े जाते हैं। नए वोटर आके वोट करते हैं। हमारे गठबंधन को जितना लोकसभा में मिला उतना वोट विधानसभा में मिला, लेकिन नए वोट बीजेपी को गया। लोकसभा में हम जीते लेकिन विधानसभा में हारे। क्योंकि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की।
राहुल गांधी ने कहा कि हमने साफ दिखाया कि एक विधानसभा में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे। बैंगलोर सेंट्रल में 7 विधानसभा हैं, 6 में हम जीतते हैं , जहां एक लाख फर्जी वोट थे वहा हम साफ हो जाते हैं उसी एसेंबली के कारण बीजेपी जीत जाती है। हमने चुनाव आयोग से लिस्ट मांगी लेकिन हमें लिस्ट नहीं दी गई। हमे ये खुलासे करने में 4 महीने लगा हमने देश के सामने सबूत रखा।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग ने अधिकार की चोरी, शिक्षा की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी की, राहुल गांधी ने कहा कि ये आपका सबकुछ ले जाएंगे और अडानी और अंबानी को दे देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि जिन शक्तियों ने गांधी जी की हत्या की वही लोग संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही है, हम ऐसा होने नहीं देंगे।
वोटर अधिकार यात्रा पर राहुल गांधी ने कहा कि हमें बहुत अच्छा रिस्पोंस मिला। बीजेपी के लोग बीच में काले झंडे दिखाने लगे। बीजेपी के लोग अच्छी तरह से सुन लीजिए। एटम बॉम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ हाईड्रोजन बम आ रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हाईड्रोजन बम आने के बाद मोदी जी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।