कोरबा : महाराज अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित भव्य समारोह की शुरुआत विविध प्रतियोगिताओं के साथ हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती और महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। समारोह में अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और परिवार भी इससे जुड़ाव महसूस करते हैं। पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी, वहीं मुख्य अतिथि अशोक खेतान ने कहा कि समाज द्वारा दिया गया यह मंच बच्चों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का माध्यम है। इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गोयल और अंकित केडिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में गुब्बारे छोड़कर उत्सव की शुरुआत की गई।

प्रतियोगिताओं की श्रंखला,

समारोह के अंतर्गत विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है –

30 अगस्त : फ्लड लाइट किड्स टर्फ क्रिकेट

31 अगस्त : चॉकलेट रेस, कुर्सी दौड़, वर्ग पहेली, शतरंज, लूडो, स्नैक-लैडर गेम, हिट द ग्लास, मटकी फोड़

2 सितम्बर : बिंगो हाउजी

4 सितम्बर : बैडमिंटन, सेल्फी विथ सास-ससुर, पीठ ठूल

5 सितम्बर : अग्र सुपर किड्स डांसर्स

7 सितम्बर : रंग भरो, तीन चक्का साइकिल रेस, चित्रकला, आर्ट ऑफ स्टोन, बैलून इन द हैंड, एक शाम अग्रसेन जी के नाम (फैंसी ड्रेस)

8 सितम्बर : तुलसी पत्तों से माला बनाओ, धार्मिक क्विज, रस्सी कूद

9 सितम्बर : अग्र फन फेस्ट (बाल मेला)

10 सितम्बर : छत्तीसगढ़ी अंदाज में स्वागत संग सजावट, मेहंदी, कुर्सी दौड़

11 सितम्बर : पोतड़ा मांड़ो, मारवाड़ी समानार्थी शब्द, सुई-धागा

12 सितम्बर : छिलके बोले कला की भाषा, परिचर्चा

13 सितम्बर : मास्टर शेफ की तिगड़ी

14 सितम्बर : श्री अग्रसेन प्रीमियर लीग

15 सितम्बर : सिक्का सजाओ, चम्मच दौड़, जुगलबंदी धमाल

16 सितम्बर : श्री अग्रसेन ज्ञान नॉक आउट

17 सितम्बर : हाउजी, भारत एक नृत्य अनेक

18 सितम्बर : पेपर बुके आर्ट, त्यौहारों की बात कहानियों के साथ, वाद-विवाद

19 सितम्बर : लिपन आर्ट विथ रंगोली, मटकी फोड़

20 सितम्बर : हाउजी के रंग संगीत के संग

इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन अग्रवाल महिला मंडल और श्री अग्रसेन नवयुवक मंच द्वारा किया जा रहा है।