कोरबा। साकेत नगर वार्ड के अंतर्गत आदर्श विहार आवासीय परिसर में महिला मंडल के द्वारा विभिन्न विनाशक भगवान गणपति की स्थापना की गई है। वैदिक रीति से भगवान की पूजा अर्चना और उपासना का क्रम जारी है। विधि संवत उत्सव का आयोजन करने के साथ भगवान की प्रतिमा को विदाई दी जाएगी।
पिछले वर्षों से महिला मंडल आदर्श विहार लालूराम कॉलोनी के द्वारा गणेश उत्सव पर आयोजन किया जाता रहा है । इस परंपरा का निर्वहन इस वर्ष की जारी है। भाद्रपद चतुर्थी को वैदज्ञ ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा की स्थापना कराई । महिला मंडल ने बताया कि चतुर्थी से भगवान गणेश की पूजा अर्चना उत्साह पूर्वक की जा रही है। दोपहर बाद भजन कीर्तन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। संध्या आरती और नैवेद्य के साथ ही भंडारा भी किया जा रहा है। महिला मंडल का समन्वय करने वाले पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की मातृशक्ति के अलावा जन सामान्य को आस्था और भक्ति की डोर में बांधने के लिए इस प्रकार की कोशिश हमने कुछ वर्ष पहले की थी। प्रथम आयोजन के अनुभव बहुत अच्छे रहे । सभी ने इसकी स्मृतियों को अविस्मरणीय बताया। इसलिए यह तय किया गया है कि आयोजन की निरंतरता आगे भी बनाई रखी जाएगी।