
कोरबा। सोमवार को इंदिरा बिहार कॉलोनी में महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फलदार पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल करने के संकल्प लिए गए।इस कार्यक्रम में कॉलोनी की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान सावन उत्सव और जन्माष्टमी मनाने के लिए चर्चा भी हुई। कॉलोनी की पूर्व अध्यक्ष पूजा पटेल, मंजू गोयल, सीमा अग्रवाल, रश्मि श्रीवास, डॉक्टर मनीषा सिंग, सविता सलूजा, वर्तमान अध्यक्ष कुमुद राठौर, मुक्ता अग्रवाल, सचिव और लता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित थीं।कार्यक्रम के बाद स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। महिला मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और समाज में जागरूकता फैलाना था।