आयुष विशेषज्ञ डॉक्टर नगेंद्र ने बताया इसकी विशेषता
कोरबा। अगर आपको लगता है कि गर्मी के सीजन में होने वाला महुआ का फल ही उपयोगी है तो आप गलत हैं। इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि महुआ के फल के साथ-साथ उसके फूल पत्ते चल टहनी और जड़ का भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी महत्व है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि महुआ को लेकर लोग यही समझते हैं कि देसी शराब बनाने के काम में इसका उपयोग होता है लेकिन लोगों को यह नहीं मालूम कि स्वास्थ्य के मामले में महुआ काफी उपयोगी है। महुआ के फल से लेकर उसके फूल भी काम के हैं पत्तेभी और छाल भी। आयुर्वेद चिकित्सा नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि इसमें कई प्रकार के विटामिन एस मौजूद है जो जन स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है। छत्तीसगढ़ का औद्योगिक जिला कोरबा वन संपदा से भी भरा हुआ है जहां पर बहुत बड़े क्षेत्र में जंगल है और उनसे कई प्रकार की उपज प्राप्त होती है। लोगों को इसे रोजगार मिला हुआ है और उनकी जरूरत पूरी हो रही है। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि बहुत वर्ष पहले जब अभी के जैसे अनाज उपलब्ध नहीं होते थे तो ग्रामीण आबादी अपनी भूख को शांत करने के लिए महुआ फल और दूसरी चीजों का उपयोग किया करती थी। एक ग्रामीण ने बातचीत में इसका खुलासा किया साफ है कि महुआ किस लिए महत्वपूर्ण है और इसका किन-किन चीजों में उपयोग है। अगर आपको लगता है कि यह सब महत्वपूर्ण है तो ऐसे पेड़ों की सुरक्षा के साथ इनकी उपयोगिता पर ध्यान दिया जाए और दूसरों को भी जागरूक किया जाए। क्योंकि जब बहुत सारे लोग जागरूक होंगे तो कुल मिलाकर सही मायने में समाज की बहुत बड़ी सेवा हो सकती है और यह आज की आवश्यकता भी है।