पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में जुट गई हैं। इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा पार्टी से निकाले गए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई है।राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने का एक मंच है। जनता इसके माध्यम से हमसे संवाद कर सकती है। वहीं नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर कहा कि इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।