मुजफ्फरपुर। अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाली एनआरआई महिला चंदा शरण उर्फ चंदा रानी ने अपने एक रिश्तेदार और नौकरानी के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर करोड़ों रुपये की पैतृक संपत्ति हड़पने और बेचने का आरोप लगाया है।यह मामला उसके परिचित अजीत कुमार पांडेय के लिखित बयान पर दर्ज किया गया है। इसमें उसने पिता के लिए 1981 में अमेरिका से भेजी गई रिवॉल्वर और संपत्ति के मूल कागजात गायब करने का भी आरोप लगाया है। मामले में रांची की नौकरानी काली रानी दास उर्फ नीलू समेत अन्य को आरोपित किया गया है। उसने बताया कि भाई डॉ. विनोद शाही की मौत के बाद उसने संपत्ति की देखभाल के लिए अपने रिश्तेदार को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी।