
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड अंतर्गत संचालित गेवरा कोयला खदान के सरईसिंगार इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक हरदीबाजार और मुड़ापार बाजार क्षेत्र के बताए गए हैं। कहा जा रहा है कि अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए ये लोग खदान के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे हुए थे तभी हादसा हो गया। सूचना मिलने पर प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची है, रेस्क्यू का काम जारी है। दूसरी ओर एसईसीएल प्रबंधन का सफाई में कहना है कि घटना का गेवरा माइंस से लेना-देना नहीं है बल्कि गेवरा-दीपका माइंस की बाउंड्री में घटना हुई है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि सुबह के समय तीनों युवक एसईसीएल की सबसे बड़ी गेवरा खदान की ओर गए और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गए। इसी दौरान खदान की संरचना में असंतुलन या स्लिपेज के चलते अचानक मिट्टी धसक गई या अन्य तकनीकी कारणों से दुर्घटना घट गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय विशाल यादव और 24 वर्षीय धन सिंह कंवर के रूप में की गई है। तीसरा युवक, 19 वर्षीय साहिल धनवार, गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद आसपास के लोगों समेत प्रबंधन व पुलिस की टीम यहां पहुंची। इसके बाद जरूरी काम करते हुए घायल को वहां से निकाला गया। पीडि़त को अस्पताल भिजवा दिया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एसईसीएल के जिस क्षेत्र में हादसा हुआ, वहां गैर कर्मियों को जाने की मनाही है। केवल एसईसीएल के अधिकारी, कर्मचारी और ठेका कामगार ऐसे क्षेत्रों में जा सकते हैं और इसके लिए उन्हें अधिकारिता है। ऐसी स्थिति में स्पष्ट है कि तीनों युवक खदान में बिना अनुमति और सुरक्षा उपायों के घुसे थे। पुलिस इस मामले से जुड़ी सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका रही है या स्थानीय स्तर पर कोयला चोरी का कोई संगठित प्रयास हो रहा है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड प्रबंधन की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गेवरा खदान क्षेत्र में पहले भी इस तरह के प्रयास होते रहे हैं और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
कोई भी अधिकारी-कर्मी हताहत नहीं
दीपका पुलिस से जानकारी मिली कि गेवरा-दीपका माइंस बाउंड्री के पास हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। यह घटना माइनिंग एक्टिविटिज के दौरान नहीं हुई है। अपुष्ट खबरें मिली है कि घटना में एसईसीएल के अधिकारी-कर्मी हताहत या घायल हुए हैं, यह सही नहीं है। इस घटना का एसईसीएल का कोई लेना देना नहीं है।
पीआरओ, एसईसीएल
बढऩे लगी चोरी की घटनाएं खदानों में
एक समय ऐसा था कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोयला खदान उत्पादन से कहीं ज्यादा डीजल, कोयला और स्क्रैप चोरी को लेकर सुर्खियों में थी। संगठित गिरोह इस काम को बखूबी अंजाम देने में सक्रिय रहे और सफल भी हुए। इस तरह की घटना में कई बार एसईसीएल कर्मचारी के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसी से संबंधित लोगों को कुचलने की कोशिश भी की गई। काफी समय से खदान क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगी रही लेकिन अब जिस तरीके से मामले सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि चोर गृह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है।